लखनऊः राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम ओमेक्स कंपनी में कार्यरत रिटायर लेखपाल को बंधक बनाकर पीटने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है. इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत ओमेक्स कम्पनी में कार्यरत, और कम्पनी की जमीन की पैमाइश करने गए पूर्व लेखपाल को गांव के ही दो लोगों ने बंधक बनाकर पिटाई कर दी. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. जानकारी होने पर पहुंचे कम्पनी के लोगों ने पीड़ित पूर्व लेखपाल को छुड़ाकर पीजीआई कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रिटायर लेखपाल को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी - लखनऊ की खबरें
राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में ओमेक्स कंपनी में कार्यरत रिटायर लेखपाल को गांव के लोगों ने बंधक बनाकर पिटाई कर दी. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः पीजीआई में तीमारदार को स्टाफ ने पीटा, वीडियो वायरल
पीजीआई कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह लेखपाल के पद से रिटायर्ड हैं, और इस समय ओमेक्स कम्पनी में कार्यरत हैं. कम्पनी के सुपर वाइजर दीपू वर्मा के साथ ग्राम कल्ली पश्चिम की ग्राम समाज की भूमि की पैमाईश करने गए थे. जिसका अधिग्रहण शासन स्तर से है. उन्होंने बताया कि खेत को नापना भी शुरू नहीं किया था कि तभी गुड्डू तिवारी व धर्मेन्द्र तिवारी मौके पर आ गये. खेत नापने नहीं दिया और बंधक बना कर मारपीट की. विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. दीपू सुपरवाईजर ने जब कम्पनी के कुलदीप सिंह को फोन किया तब उन्होंने कर्मचारियों के साथ आकर छुड़ाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप