उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 5 दिनों में 4 मौतों के बाद ग्रामीणों ने खुद उठाया गांव को सैनिटाइज करने का बीड़ा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के मऊ गांव में पिछले 5 दिनों में 4 मौतें हो चुकी हैं. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है. ऐसे में घबराए ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने मऊ गांव और उसके सभी मजरों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है.

ग्रामीणों ने खुद उठाया गांव को सैनिटाइज करने का बीड़ा
ग्रामीणों ने खुद उठाया गांव को सैनिटाइज करने का बीड़ा

By

Published : Apr 23, 2020, 6:33 AM IST

लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मऊ गांव में पिछले 5 दिनों में अज्ञात कारणों के चलते 4 मौतें हुईं. वहीं आसपास के क्षेत्रों जैसे तेलीबाग और रायबरेली के बछरावां में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए.

इसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. वहीं अब ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने खुद मिलकर मऊ गांव और उसके अन्य मजरों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पिछले 5 दिनों में 4 अज्ञात कारणों से मौत हो गई, जिसके बाद हम लोगों ने खुद हमारे गांव और उसके अन्य मजरों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है.

बुधवार सुबह 8 बजे से लगातार सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि हमने 5 गांवों को सैनिटाइज कर दिया है. बाकी अन्य गांवों को भी लगातार सैनिटाइज किया जाएगा. बता दें कि मोहनलालगंज राजधानी लखनऊ और रायबरेली की सीमा पर स्थित है. मंगलवार को रायबरेली के बछरावां में कोरोना वायरस का केस मिलने के बाद पूरी मार्केट को सील कर दिया गया है. वहीं लखनऊ के तेलीबाग को भी सील कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1412, अब तक 21 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details