उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: मीटर लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे बिजली विभाग से नाराज ग्रामीण

बदायूं जनपद में बिजली विभाग द्वारा बकाये बिजली की धनराशि को लेकर सख्त कदम उठाये हैं. उनका कहना है कि जिन उपभोक्ताओं की भी बकाये बिजली की धनराशि 10 हजार से ज्यादा है उनकी बिजली काट दी जायेगी.

बिजली विभाग ने बकायदारों पर कसा शिकंजा, बिजली मीटर लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय घेरा

By

Published : Oct 21, 2019, 8:27 PM IST

बदायूं:बिजली विभाग ने बिजली बकायदारों को लेकर सख्त कदम उठाये हैं. बिजली विभाग के अनुसार जिन उपभोक्ताओं की बकाये बिजली की राशि 10 हजार से ज्यादा हैं, उन सभी के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

इसको लेकर विभाग ने उन सभी उपभोक्ताओं की लिस्ट बनना भी शुरू कर दिया है, जिनका बकाया बिल 10 हजार से ज्यादा है. साथ ही विभाग ने सभी से अपील भी की है कि सभी लोग अपना बिल जमा कर दें वरना उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

बिजली विभाग ने बकायदारों पर कसा शिकंजा, बिजली मीटर लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय घेरा

सोनभद्र में बिजली मीटर हाथों में लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन
प्रदेश सरकार द्वारा बकाया बिजली बिल वसूली करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. चोपन विकास खण्ड के पडरछ ग्राम पंचायत में एक वर्ष पूर्व विद्युतीकरण होने के बाद भी बिजली नही मिलने और बिजली बिल आने से, नाराज ग्रामीणों ने इसके खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

तार खींच दिए, लेकिन बिजली नहीं दी
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया. गांव में बिजली के खम्भे और तार खींच दिए गए, लेकिन आजतक बिजली नहीं पहुंची. इसके सम्बन्ध में कई बार सम्बन्धित अधिकारियों के पास शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां हम बिजली विभाग का मीटर वापस करके गांव में बिजली देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details