लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अमौसी में हो रहे अवैध खनन का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. स्थानीय निवासियों के शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड पार्षद ने ग्रामीणों की समस्या को सुना उसके बाद हो रहे खनन को रुकवाया. अमौसी ग्राम सभा के गाटा संख्या 2472 में लगभग 17 बीघा तालाब पर प्राइवेट कंपनी द्वारा खनन कराया जा रहा है.
अवैध खनन का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अमौसी में हो रहे अवैध खनन का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. स्थानीय निवासियों के शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड पार्षद ने ग्रामीणों की समस्या को सुनकर अवैध खनन को रुकवाया. जिस भूमि पर खनन किया जा रहा है वह किसी किसान की है.
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड पार्षद राम नरेश रावत ने मौजूद ग्रामीणों की समस्या को सुना और साथ ही खनन कर रहे पोकलैंड मशीन व जेसीबी डंपर मौके से हटवाया. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि अमौसी ग्राम सभा में तैनात लेखपाल ने बिना हम लोगों की सूचना के तालाब की भूमि को नाप दिया है, लेकिन जहां पर मिट्टी खनन का काम किया जा रहा है. वह किसी किसान की भूमि बताई जा रही है, लेकिन 5 फुट से अधिक की खुदाई की जा चुकी है.
पार्षद राम नरेश रावत ने बताया कि तालाब की खुदाई बिना हम लोगों की जानकारी किया जा रहा है. इसको लेकर किसानों ने इसका विरोध किया है जो कि इतनी गहरी खुदाई कर दी जाती है, जो की आबादी से सटे होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. अमौसी ग्राम सभा में प्राइवेट कंपनी द्वारा किए जा रहे हैं खनन के बारे में सरोजिनी नगर तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रकरण हमारी जानकारी में नहीं है. लेकिन संबंधित आरआई को बता दिया गया है. मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.