उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: खेतों में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम कर रही कांबिंग - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के अनौरा गांव के खेतों में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने काफी देर तक कांबिंग की, लेकिन अंधेरा होने के कारण तेंदुए का कोई पता नहीं चल सका. वहीं अनौरा गांव के आसपास तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में काफी दहशत का माहौल है.

खेतों में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत.
खेतों में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत.

By

Published : Apr 27, 2020, 12:02 AM IST

लखनऊ: सरोजनीनगर क्षेत्र के अनौरा गांव के पास शनिवार देर शाम खेतों में तेंदुआ देखा गया है. लेकिन कुछ देर में ही तेंदुआ जंगल के अंदर घुस गया. दहशत में आए एक ट्रैक्टर चालक ने इसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने काफी देर तक कांबिंग की, लेकिन अंधेरा होने के कारण तेंदुए का कोई पता नहीं चल सका.

वन विभाग की टीम ने रविवार सुबह भी जंगल में पहुंचकर काफी देर तक उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं नजर आया. फिलहाल तेंदुए की वजह से आसपास गांवों में काफी दहशत फैली हुई है. बताते चलें कि पिछले 3 दिनों से सरोजनीनगर में अनौरा गांव के आसपास तेंदुए की चहलकदमी से लोग काफी परेशान हैं. वह अब तक एक बछड़े को भी मार कर खा चुका है. सूचना के बाद शनिवार सुबह पहुंची वन विभाग की टीम अमौसी रेलवे स्टेशन के बगल जंगल के आसपास तेंदुए की तलाश कर वापस लौट गई.

खेतों में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत.

शनिवार देर शाम करीब 7 बजे अनौरा गांव से दक्षिण की ओर खेतों में घर बनाकर रह रहे सुक्खा सिंह ट्रैक्टर लेकर घर जा रहा था. तभी टीएस मिश्रा हॉस्पिटल के पीछे उसके ट्रैक्टर के सामने अचानक हिंसक जानवर तेंदुआ आ गया. तेंदुए को देखते ही वह घबरा गया और आनन-फानन उसने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन तब तक तेंदुआ बगल में ही वन विभाग जंगल के अंदर घुस गया. वन विभाग टीम ने स्थानीय लोगों के साथ टॉर्च की मदद से काफी देर तक उसे इधर-उधर ढूंढा, लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई कामयाबी नहीं मिली. जिस पर वन विभाग कर्मचारी वापस लौट गए.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: भत्तों की कटौती से सचिवालय कर्मचारी भी नाराज

इस दौरान वन विभाग टीम को वहां पर तेंदुए की चहलकदमी के कुछ निशान मिले हैं. जिससे साबित हो गया है कि यह हिंसक जानवर तेंदुआ ही है. वहीं रविवार सुबह फिर वन विभाग की टीम टीएस मिश्रा अस्पताल के पीछे जंगल पहुंची. जहां टीम ने करीब 3 घंटे तक जंगल के अंदर तेंदुए की तलाश की, लेकिन काफी दूर तक ढूंढने पर भी वह नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details