लखनऊ:शहर में आवारा पशुओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने सख्त कदम उठाया है. सैकड़ों की संख्या में आवारा पशुओं को ग्रामीणों ने पकड़कर अम्बेडकर पार्क में बंद कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानवरों को उचित स्थान पर पहुंचाया.
लखनऊ: परेशान ग्रामीण ने आवारा जानवरों को अम्बेडकर पार्क में किया बंद - आवारा जानवरों से परेशान ग्रामीण
राजधानी लखनऊ स्थित समेसी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सैकड़ों आवारा पशुओं को पकड़कर शहर के अम्बेडकर पार्क में बंद कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पशुओं को उचित स्थान पर पहुंचाया.
आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीण-
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं के चलते के पशु आश्रय स्थल की स्थापना करने में लगी हुई है. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है कि कोई भी आवारा पशु बाहर घूमता हुआ न मिले. लेकिन इन आदेशों को नजरअंदाज कर रहे जिम्मेदार अधिकारी अब तक नींद से शायद नहीं जागे हैं.
समेसी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास कोई भी पशु आश्रय स्थल केंद्र नहीं बना हुआ है, जिसकी वजह से आवारा पशुओं गांव में इधर उधर भटक रहे है. इसी वजह से आज सभी ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को अंबेडकर पार्क में बंद किया है.