लखनऊ: राजधानी के काकोरी इलाके में शनिवार की रात सड़क हादसे में हुई इंद्रजीत और श्याम की मौत को लेकर रविवार को ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. रविवार की दोपहर को ग्रामीणों ने दोनों युवकों के शव को हरदोई रोड पर रखकर सड़क जाम कर दी. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर हटाना चाहा, लेकिन ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों 5 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी और आरोपी कार चालक पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
एसडीएम ने दिया ग्रामीणों को आश्वासन
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित कर रखा. हंगामे की जानकारी पाते ही मलीहाबाद, माल व काकोरी की पुलिस मौके पर मौजूद रही. लेकिन ग्रामीणों ने किसी की एक न सुनी. पुलिस ने जब ग्रामीणों को जबरन हटाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों व पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई. लेकिन मलीहाबाद एसडीएम अजय कुमार और काकोरी एसीपी सैय्यद अब्बास अली ने ग्रामीणों से बात की. उन्होंने ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर उनका ज्ञापन ले लिया. जिसके बाद ही ग्रामीणों ने हरदोई मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया.