लखनऊ:पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित बरौली गांव में कुछ महिलाओं ने गुरुवार को 3 चोरों को पकड़ लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर इन चोरों को पहले तो गंजा किया फिर पूरे गांव में घुमाया. सूचना के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची.
लखनऊ में ग्रामीणों ने 3 चोरों को पकड़ा, गंजा कर गांव में घुमाया - ग्रामीणों ने तीन चोर को पकड़ा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने पहले तो चोरों की पिटाई कर दी फिर उनके सिर को गंजा कर पूरे गांव में घुमाया.
![लखनऊ में ग्रामीणों ने 3 चोरों को पकड़ा, गंजा कर गांव में घुमाया पकड़े गए चोर के साथ ग्रामीण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7470883-5-7470883-1591256137507.jpg)
पकड़े गए चोर के साथ ग्रामीण
पकड़े गए चोरों को गंजा कर गांव में घुमाया
ग्रामीणों का आरोप है कि तीनों चोर पिछले कई दिनों से गांव में चोरियां कर रहे थे. अब तीनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है. वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि इनमें से एक युवक पुलिस का मुखबिर है. आरोप है कि वो पुलिस के साथ सांठगांठ कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था.