उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना से बचाव के लिए गांव को किया सैनिटाइज - coronavirus

कोरोना महामारी को रोकने के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ में भी साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है. इसी कड़ी में राजधानी स्थित मलिहाबाद विकास खंड को भी रोजाना सैनिटाइज किया जा रहा है. यहां पर अब तक कोरोना का एक भी संक्रमित मामला नहीं पाया गया है.

lucknow news
गांव को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : Apr 11, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

लखनऊ:विकास खण्ड मलिहाबाद में अब तक कोविड-19 का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. इसी को बरकार रखते हुए गांव के कोने-कोने में जीवाणु नाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है. दवा छिड़काव का कार्य ग्राम प्रधान संजय साहू द्वारा कराया जा रहा है. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर गांव के जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री और मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं.

कोरोना से बचने के लिए गांव को किया जा रहा सैनिटाइज.

21 दिन के लॉकडाउन के दौरान ग्राम प्रधान संजय साहू ने पूरी ग्राम पंचायत के लोगों से घरों में रहने की अपील की है. वह रोजाना गांव की प्रमुख सड़के और चौक-चौराहों को सैनिटाइज करवा रहे हैं, ताकि कोरोना का संक्रमण न फैल सके. ग्राम प्रधान संजय साहू ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के बीच राशन कार्ड सूची में किसी कारणवश नाम न होने से सैकड़ों लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा. लोगों की समस्या को दूर करते हुए गरीब पात्रों को राशन हेतु चिन्हित किया गया. लगभग 50 से अधिक लोगों के नाम की लिस्ट बनाकर खंड विकास अधिकारी को भेजी गई है. प्रधान ने कहा कि जनपद में लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को समस्या नहीं होने दी जाएगी.

प्रधान ने बताया कि कोरोना महामारी गांव में न फैले इसके लिए रोजाना पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. गांव की साफ-सफाई के लिए 6 कर्मचारियों की टीम तैनात की गई है. लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही ग्रामीणों को मास्क, दस्ताने, साबुन आदि का वितरण भी किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details