उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - thieves arrested

राजधानी में बुधवार को बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों से नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा गया. एसपी ट्रांस गोमती की सर्विलांस टीम और विकास नगर पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Apr 25, 2019, 12:13 AM IST

लखनऊ :फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देने वाले 7 शातिर ठगों को एसपी ट्रांस गोमती की टीम ने गिरफ्तार किया है. खुलासा करने वाली टीम को लखनऊ के कप्तान की ओर से 25 हजार का इनाम भी दिया जाएगा.

पकड़े गए आरोपी ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जो बेरोजगारी से तंग आकर नौकरी की तलाश में भटकते थे. यह गैंग ठगी की वारदात को इतने हाईटेक तरीके से अंजाम देता था कि लोग उनके झांसे में आराम से फंस जाते थे. इसके अलावा इनके पास से पद एवं नाम का बैच और टीटी की ड्रेस समेत कई दस्तावेज पुलिस ने बरामद किए हैं. सुशील इस खेल का मुख्य सरगना था जो रेलवे में चतुर्थ श्रेणी बर्खास्त कर्मचारी भी रह चुका है.

बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश.

यह गिरोह कई सालों से ठगी की वारदात को अंजाम देता रहा है. इसमें और कौन-कौन जुड़े हैं इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे गैंग में शामिल और लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

-अमित कुमार, एसपी ट्रांस गोमती

ABOUT THE AUTHOR

...view details