लखनऊ :फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देने वाले 7 शातिर ठगों को एसपी ट्रांस गोमती की टीम ने गिरफ्तार किया है. खुलासा करने वाली टीम को लखनऊ के कप्तान की ओर से 25 हजार का इनाम भी दिया जाएगा.
पकड़े गए आरोपी ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जो बेरोजगारी से तंग आकर नौकरी की तलाश में भटकते थे. यह गैंग ठगी की वारदात को इतने हाईटेक तरीके से अंजाम देता था कि लोग उनके झांसे में आराम से फंस जाते थे. इसके अलावा इनके पास से पद एवं नाम का बैच और टीटी की ड्रेस समेत कई दस्तावेज पुलिस ने बरामद किए हैं. सुशील इस खेल का मुख्य सरगना था जो रेलवे में चतुर्थ श्रेणी बर्खास्त कर्मचारी भी रह चुका है.