लखनऊ:विकास दुबे के छोटे भाई दीप प्रकाश दुबे की मां सरला दुबे ने अपने बेटे से गुहार लगाई है कि वह पुलिस के सामने सरेंडर कर दे. सरला दुबे का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और वह पुलिस के सामने आ जाए. सरला दुबे लखनऊ के इंद्रलोक स्थित मकान में रहती हैं. उन्होंने अपने बेटे से पुलिस के सामने सरेंडर करने की अपील की है. बता दें कि दीप प्रकाश दुबे पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
विकास दुबे की मां ने छोटे बेटे से की अपील, कहा- तुम निर्दोष हो, बाहर आ जाओ - विकास दुबे का भाई
विकास दुबे के छोटे भाई दीप प्रकाश दुबे पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इस बात से भयभीत दीप प्रकाश दुबे की मां ने अपने बेटे से निवेदन किया है कि वह पुलिस के सामने सरेंडर कर दे. साथ ही उसकी मां ने उसके निर्दोष होने की भी बात कही है.
कानपुर में मुठभेड़ के दौरान 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे की मां सरला दुबे राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना अंतर्गत इंद्रलोक कॉलोनी में रह रही हैं. जब उनको पता चला कि उनके बेटे के ऊपर पुलिस ने 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया है तो वह डर गईं. उन्होंने पुलिस से बचाने के लिए अपने बेटे से अपील करते हुए कहा कि तुम निर्दोष हो पुलिस के सामने आ जाओ.
विकास दुबे एनकाउंटर के बाद उसके परिवार और उसके साथ काम कर रहे लोगों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. कई लोगों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. ऐसे में विकास दुबे का छोटा भाई दीप प्रकाश दुबे फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.