उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ढाई लाख के इनामी विकास दुबे के आगरा और महराजगंज में लगे पोस्टर

कानपुर मुठभेड़ के बाद फरार बदमाश विकास दुबे की तलाश कई जिलों की पुलिस कर रही है. वहीं इसको देखते हुए महराजगंज और आगरा पुलिस विकास दुबे का फोटो चस्पा कर रही है. महराजगंज पुलिस ने भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा किए हैं.

etv bharat
ढाई लाख के ईनामी विकास दुबे के आगरा और महाराजगंज में लगे पोस्टर

By

Published : Jul 6, 2020, 10:41 PM IST

महराजगंज: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार कुख्यात बदमाश विकास दुबे की तलाश जहां कई जिलों की पुलिस कर रही है. वहीं विकास दुबे नेपाल न फरार हो जाए, इसको लेकर महराजगंज जिले के भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. सीमावर्ती थानों पर कुख्यात बदमाश विकास दुबे का फोटो भी चस्पा किया जा रहा है.

भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सोनौली पुलिस विकास दुबे का फोटो चस्पा कर रही है. हर आने वालों की सघन जांच कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि विकास दुबे सुरक्षित स्थान तलाशने को लेकर नेपाल भाग सकता है. ऐसे में नेपाल की सीमाओं पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा किए जा रहे है. ताकि कोई भी व्यक्ति अगर उसे देखे तो पहचान कर पुलिस को सूचित कर सके. वहीं सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान उसकी तलाश में पेट्रोलिंग कर रहे है. सीमा पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है.

आगरा में भी लगे विकास दुबे के पोस्टर
आगरा: कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद गैंगस्टर विकास दुबे को लापता हुए काफी अधिक समय हो गया है. विकास दुबे का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. आगरा में पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में पोस्टर भी लगाए हैं. साथ ही पुलिस आने जाने वाले लोगों को पोस्टर दिखाकर पूछताछ भी कर रही है.

पुलिस की कई टीमें उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जो अब उत्तर प्रदेश में मोस्ट वांटेड है. योगी सरकार ने विकास दुबे पर इनाम की रकम बढ़ाकर दो लाख पचास हजार रुपये कर दी है. विकास दुबे की तलाश में आगरा के कई थाना क्षेत्र में पोस्टर लगाए गए. सोमवार देर शाम को राजस्थान सीमा से सटे थाना शमसाबाद, थाना फतेहाबाद, थाना जगनेर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए.

ये लिखा है पोस्टर में
कानपुर में पुलिस टीम के ऊपर हमला करने के बाद फरार हैं. इस अपराधी के ऊपर दो लाख पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. यह जनता के किसी व्यक्ति द्वारा उक्त अपराधी को पकड़ा जाता है, या पुलिस को सूचना दी जाती है तो उसे पुरस्कार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details