उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे का गुर्गा गुड्डन त्रिवेदी 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया - up news

कानपुर शूटआउट का मास्टरमांइड विकास दुबे के गुर्गे गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर को मुंबई एटीएस ने 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

vikas dubey gang member guddan trivedi
विकास दुबे का गुर्गा गुड्डन त्रिवेदी.

By

Published : Jul 13, 2020, 5:06 AM IST

मुंबई:ठाणे एटीएस कोर्ट ने विकास दुबे के गुर्गे गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर को 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों को तलोजा जेल में रखा जाएगा.

कानपुर शूटआउट का मास्टरमाइंड विकास दुबे का गुर्गा गुड्डन त्रिवेदी मुंबई में गिरफ्तार हुआ था. ठाणे की एटीएस कोर्ट ने गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर को 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गुड्डन त्रिवेदी विकास दुबे के मुख्य गुर्गों में शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details