मुंबई:ठाणे एटीएस कोर्ट ने विकास दुबे के गुर्गे गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर को 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों को तलोजा जेल में रखा जाएगा.
विकास दुबे का गुर्गा गुड्डन त्रिवेदी 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया - up news
कानपुर शूटआउट का मास्टरमांइड विकास दुबे के गुर्गे गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर को मुंबई एटीएस ने 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
![विकास दुबे का गुर्गा गुड्डन त्रिवेदी 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया vikas dubey gang member guddan trivedi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8002219-thumbnail-3x2-im.jpg)
विकास दुबे का गुर्गा गुड्डन त्रिवेदी.
कानपुर शूटआउट का मास्टरमाइंड विकास दुबे का गुर्गा गुड्डन त्रिवेदी मुंबई में गिरफ्तार हुआ था. ठाणे की एटीएस कोर्ट ने गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर को 21 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गुड्डन त्रिवेदी विकास दुबे के मुख्य गुर्गों में शामिल था.