लखनऊ: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को नए पुलिस आयुक्त मिल गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की मंजूरी के बाद विजय सिंह मीणा को पुलिस कमिश्नर कानपुर बनाया गया है. 8 जनवरी को पूर्व कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने वीआरएस की घोषणा की थी, जिसके बाद नए कमिश्नर की तलाश थी.
विजय सिंह मीणा बने कानपुर पुलिस कमिश्नर
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) को मिले नए पुलिस आयुक्त. विजय सिंह मीणा बनाए गये पुलिस कमिश्नर कानपुर. मुरादाबाद, आजमगढ़, फतेहपुर, कन्नौज, एटा, बुलंदशहर, प्रयागराज और भदोही की संभाल चुके हैं पुलिस कप्तानी.
1996 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय सिंह मीणा के नाम पर चुनाव आयोग ने मोहर लगाई है. आयोग को तीन नाम का एक पैनल भेजा गया था, जिसमें विजय सिंह मीणा, एन रविन्द्र और आरके स्वर्णकार के नाम शामिल था. आयोग से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने विजय सिंह मीणा का तबादला आदेश जारी कर दिया है.
विजय सिंह मीणा इसी साल प्रमोशन पाकर आईजी से एडीजी बने हैं. राजस्थान के जयपुर के रहने वाले विजय सिंह मीणा को 31 मई 2018 को आईजी रेंज वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई थी. उन्होंने बीटेक की पढ़ाई की है. विजय मीणा कई बड़े जिलों मुरादाबाद, आजमगढ़, फतेहपुर, कन्नौज, एटा, बुलंदशहर, प्रयागराज और भदोही की पुलिस कप्तानी संभाल चुके हैं.
असीम अरुण ने लिया था वीआरएस
कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ( Police Commissioner Aseem Arun) ने 8 जनवरी नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आने का ऐलान किया था. असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह 15 जनवरी को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) में शामिल हो जाएंगे. हाल ही में असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर ही लोगों को जानकारी दी थी कि उनके VRS को सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप