लखनऊ: 2017 में समाजवादी पार्टी से देवरिया के सलेमपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहीं विजय लक्ष्मी गौतम ने बुधवार की शाम भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. विजय लक्ष्मी गौतम 2012 में सलेमपुर से ही भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, जिसके बाद 2017 में वह सपा में शामिल हो गईं. इस चुनाव में एक बार फिर उन्होंने दल बदलते हुए भारतीय जनता पार्टी में घर वापसी कर ली है. विजय लक्ष्मी गौतम के साथ समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ललन कुमार और बड़ी संख्या में सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया.
समाजवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुईं सलेमपुर की विजय लक्ष्मी गौतम - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
विजय लक्ष्मी गौतम के साथ समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ललन कुमार और बड़ी संख्या में सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. विजय लक्ष्मी गौतम 2012 में सलेमपुर से ही भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं.
इन नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सलेमपुर के लोकसभा सांसद राज्यसभा सांसद संजय सेठ और भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने दिलवाई. इस मौके पर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विजय लक्ष्मी गौतम के आने से न केवल सलेमपुर में बल्कि पूर्वांचल के बड़े हिस्से में पार्टी का जनाधार एक बार फिर से बढ़ेगा. इनके अलावा भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं. यह सब मिलकर भाजपा को एकतरफा जीत दिलाएंगे. पूर्वांचल में भाजपा 2017 के अपने रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी. सलेमपुर से विजय लक्ष्मी गौतम को टिकट दिए जाने के सवाल पर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कुछ भी हो सकता है. अगर उनको टिकट मिलता है तो वह जीतेंगी, वरना भाजपा के प्रत्याशी को जिताने में मदद करेंगी. जॉइनिंग के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित और सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का संचालन सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने किया.
अवधेश यादव, सूर्यचन्द्र कुशवाहा, विजय बहादुर गुप्ता, मुज्जमिल खान, अहमद रजा खान, रामेश्वर सिंह ने भाजपा की शपथ ली.