उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज व आगरा में विजिलेंस की छापेमारी, 27 लोग गिरफ्तार - लखनऊ की खबर

विजिलेंस की टीम ने प्रयागराज व आगरा के अंतरराज्यीय बॉर्डर पर छापेमारी की. जिसमें 27 लोगों को गिरफ्तार किया, इनमें वन विभाग के दो कर्मचारी भी शामिल हैं.

पुलिस मुख्यालय.
पुलिस मुख्यालय.

By

Published : Sep 18, 2020, 7:50 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत विजिलेंस विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने प्रयागराज व आगरा के अंतरराज्यीय बॉर्डर पर छापेमारी की. इस दौरान विजिलेंस की टीम ने दो दर्जन से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें वन विभाग के दो कर्मचारी भी शामिल हैं.


विजिलेंस की टीम ने सर्वप्रथम प्रयागराज के मध्य प्रदेश बॉर्डर पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर कार्रवाई की. जहां एक साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें दो वन विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं मौके से 3,01,585 रुपये भी बरामद किए गए. बॉर्डर पर वन विभाग के कर्मचारी आम लोगों की मिलीभगत के साथ अवैध वसूली कर रहे थे.

इसके अलावा विजिलेंस की टीम ने आगरा में राजस्थान बॉर्डर पर छापेमारी की. जहां फर्जी रसीद बनाकर अवैध खनन के वाहनों को उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल कराने वालों को मौके पर पकड़ लिया गया. इस दौरान कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस काम में जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस के सहयोग को लेकर अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

बता दें कि राजस्थान बॉर्डर पर लैपटॉप व प्रिंटर के जरिए फर्जी रसीद काटकर अवैध खनन वाहनों को उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल किया जा रहा था. यहां विजिलेंस की टीम ने मां वैष्णो देवी इंटरप्राइजेज एवं अन्य प्रमुख की नई व प्रयुक्त रसीद बुक तथा 8 कैश बुक सहित कुल 1,54,900 रुपये बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details