लखनऊ : भ्रष्टाचार के आरोप में प्रयागराज एसएसपी अभिषेक दिक्षित को शासन ने निलंबित कर दिया था. अब विजिलेंस की जांच में उनके ऊपर लगे आरोप सही पाए गए हैं. वहीं अब निलंबित आईपीएस अधिकारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है.
बता दें कि प्रयागराज में एसएसपी के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में 8 सितंबर को शासन ने उनको निलंबित कर दिया था. शासन की तरफ से मामले को विजिलेंस जांच के लिए सौंपा गया था. इस आधार पर विजिलेंस ने उनसे दो बार पूछताछ करके 300 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी थी.
निलंबित आईपीएस के खिलाफ होगी विभागीय जांच
प्रयागराज के निलंबित आईपीएस अधिकारी अभिषेक दीक्षित के खिलाफ विजिलेंस की जांच के बाद विभागीय कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है. प्रयागराज में एसएसपी रहते हुए अभिषेक दीक्षित पर अधिकारियों के आदेश को न मानना, जांच में लापरवाही, स्टेनो को तबादले के बाद पिछली तिथियों में छुट्टी देना और थानेदारों की तैनाती में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. हालांकि उन पर लगाए गए कई आरोप विजिलेंस की जांच में सही नहीं पाए गए हैं. वहीं एक दूसरे मामले में महोबा के एसपी मणिलाल पाटीदार पर भी कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की जांच भी विजिलेंस को ही सौंपी गई थी. पाटीदार अभी भी फरार हैं जिन पर ₹50000 का इनाम घोषित है.