लखनऊः उत्तर प्रदेश में इन दिनों दो बड़े आईपीएस अधिकारी पुलिस विभाग के लिए मोस्ट वांटेड बने हुए हैं. महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्र कांत त्रिपाठी की मौत के मामले में आरोपी ठहराए गए, तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार फरार हैं. वहीं उन पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है. अब प्रदेश की विजिलेंस ने मणिलाल पाटीदार और प्रयागराज के निलंबित एसपी अभिषेक दीक्षित के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच शुरू कर दी है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में दो IPS अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू - अभिषेक दीक्षित के खिलाफ विजिलेंस जांच
मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में पुलिस के लिए निलंबित IPS ही सिर दर्द बने हुए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया है. वहीं अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में आईपीएस मणिलाल पाटीदार और अभिषेक दीक्षित के खिलाफ विजिलेंस जांच भी शुरू हो गई है.
दो आईपीएस पर आय से अधिक संपत्ति में विजिलेंस जांच शुरू
महोबा के निलंबित और 50 हजार के इनामी आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. वही उनके साथ प्रयागराज के निलंबित एसएसपी अभिषेक दिक्षित के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में अब विजिलेंस की जांच शुरू हो गई है. दोनों ही अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही विजिलेंस की जांच चल रही है. अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी विजिलेंस जांच शुरू कर दी गई है.
विभाग के लिए बने हैं सिर दर्द
महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार, डीआईजी अरविंद सिंह और प्रयागराज के एसएसपी रहे अभिषेक दिक्षित को भ्रष्टाचार के मामले के आधार पर मुख्यमंत्री ने पहले ही निलंबित कर दिया है. वहीं इन पर हत्या, भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी जांच की जा रही है. फिलहाल आईपीएस मणिलाल पाटीदार फरार हैं, जिन पर 50 हजार का इनाम घोषित है. वहीं पशुधन घोटाले में डीआईजी अरविंद सेन भी फरार हैं. वहीं उनके खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू भी जारी है. इन अधिकारियों की वजह से इन दिनों पुलिस विभाग की काफी किरकिरी हो रही है, क्योंकि लंबे समय से फरार चल रहे इन अधिकारियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है.