उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस चिड़ियाघर में आई दुनिया की सबसे जहरीली मछली...पहले दिन दीदार न होने से दर्शक मायूस, जानिए वजह - स्टोन फिश क्या होती है

लखनऊ के चिड़ियाघर में दुनिया की सबसे जहरीली स्टोन फिश आ चुकी है. पहले दिन इसका दीदार करने पहुंचे दर्शकों के हाथ निराशा लगी. इजराइल के एक जेब्रा की मौत हो जाने की वजह से मछलीघर में भी दर्शकों का प्रवेश रोक दिया गया.

लखनऊ के चिड़ियाघर में स्टोन फिश को देखने पहुंचे दर्शकों को निराश होकर लौटना पड़ा.
लखनऊ के चिड़ियाघर में स्टोन फिश को देखने पहुंचे दर्शकों को निराश होकर लौटना पड़ा.

By

Published : Nov 28, 2021, 8:16 PM IST

लखनऊ : लखनऊ के चिड़ियाघर में दुनिया की सबसे जहरीली मछली आ चुकी है. इसका नाम स्टोन फिश है. पत्थर जैसी दिखने वाली इस मछली का दीदार करने के लिए पहले दिन कई दर्शक चिड़ियाघर पहुंचे. मछलीघर में प्रवेश न मिल पाने की वजह से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा.

दरअसल, चिड़ियाघर में कुछ दिन पहले इजराइल से तीन जेब्रा आए थे. उनमें से एक जेब्रा की मौत हो गई. इस वजह से जेब्रा के बाड़े के बगल में स्थित मछली घर को भी बंद कर दिया गया. बचे हुए दो जेब्रा अपने बाड़े में आइसोलेट हैं.

मछलीघर पहुंचे दर्शकों को बैरंग लौटना पड़ा.

डायरेक्टर आरके सिंह ने बताया कि यह मछली कन्याकुमारी से लाई गई है. शरीर को छूते ही स्टोन फेस 0.5 सेकंड में अपना जहर इंसान के शरीर में छोड़ देती है. यह पलक झपकते ही किसी की भी जान ले सकती है.

उन्होंने कहा कि इस मछली का जहर बहुत शक्तिशाली होता है. जब यह मछली किसी पर हमला करती है तो उसे बचाने के लिए anti-venom देनी पड़ती है.

लखनऊ के चिड़ियाघर में दुनिया की सबसे जहरीली स्टोन फिश आ चुकी है.

ये भी पढ़ेंः कॉलेज में तेंदुए के घुसने से हड़कंप, सीसीटीवी में हुआ कैद...


उन्होंने बताया कि स्टोन फिश इंडियन ओसियन के चितले और पत्थरों वाले क्षेत्र में पाई जाती है. पत्थर और इस मछली में अंतर कर पाना बहुत मुश्किल होता है. इस वजह से लोग इस मछली को देखकर धोखा खा जाते हैं. लोग गलती से मछली को पत्थर समझ कर उस पर पैर रख देते हैं और यही गलती लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है.

ऐसी नजर आती है स्टोन फिश.

लखनऊ चिड़ियाघर के डायरेक्टर आरके सिंह के मुताबिक इस मछली की लंबाई 45 सेंटीमीटर तक होती है. खाने में इसको जिंदा मछली पसंद होती है. इसके अलावा जू में 2 मरीन एक्वेरियम में लायन फिश, जलीय जीव यानी कि एनीमोन, यलोटेल की दुर्लभ प्रजाति और डैमसिल फिश भी मौजूद है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले, किसकी बात कर रहे हैं, कौन हैं राजा भइया...पढ़िए पूरी खबर

दर्शक हुए मायूस

स्टोन फिश शनिवार को चिड़ियाघर में लाई गई थी. इस वजह से रविवार को बड़ी तादाद में दर्शक उसे देखने पहुंचे. उन्हें उम्मीद थी कि पहले दिन वे स्टोन फिश को देख सकेंगे. मछली घर में प्रवेश न होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा. स्टोन फिश न देख पाने की मायूसी उनके चेहरों पर साफ नजर आई. खासकर बच्चे काफी मायूस नजर आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details