उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'विद्या भारती' संस्था द्वारा किया गया खिचड़ी भोज का आयोजन, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल - विद्या भारती लखनऊ

राजधानी लखनऊ में आज 'विद्या भारती' संस्था द्वारा श्री राम कथा पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया.

'विद्या भारती' संस्था द्वारा किया गया खिचड़ी भोज का आयोजन
'विद्या भारती' संस्था द्वारा किया गया खिचड़ी भोज का आयोजन

By

Published : Jan 15, 2021, 6:43 PM IST

लखनऊ:सोमवार को राजधानी के निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज विद्या भारती में राम कथा पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान अवध की मशहूर गायिका संजीवनी पांडे ने श्री राम कथा की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम के समापन के बाद गरीब व असहाय लोगों को बर्तन और कंबल वितरित किए गए. विद्या भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री यतीद्र सहित कई संघ से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान सरस्वती कुंज विद्या भारती के सभागार में खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया. क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संरक्षक उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी भोज आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में आरएसएस के कई पदाधिकारी शामिल होते हैं. इस पर्व को मनाने से एक समरसता की भावना उत्पन्न होती है. इस दौरान उन्होंने मकर संक्रांति के पर्व पर कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि लोगों को हमारी परंपराओं और उनसे जुड़े वैज्ञानिक महत्व को समझना चाहिए. यदि हम इनको समझ कर अपने जीवन में अपनाएं, तो हम और हमारा परिवार योग्य बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details