उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Video Viral : लखनऊ में चार साल की मासूम को कार सवार ने रौंदा, हालत नाजुक - ठाकुरगंज थाना इंस्पेक्टर विकास राय

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक कार ने सड़क पर खेल रही मासूम बच्ची को रौंद (Video Viral) दिया. घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 6:19 PM IST

वायरल वीडियो

लखनऊ :राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने आई है. ठाकुरगंज थाना के बालागंज चौकी (Video Viral) के अंतर्गत चार साल की मासूम के साथ भयंकर हादसा हो गया. सड़क पर खेल रही मासूम कार के नीचे आ गई, जिसके बाद बच्ची को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं घरवालों ने बताया कि 'बच्ची के इलाज की वजह से पुलिस को सूचना नहीं दे पाए, अब पुलिस को तहरीर दी जा रही है.' घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बच्ची की मां शबीना ने बताया कि '27 सितंबर की सुबह ये हादसा हुआ. बच्ची अलिना घर के सामने बैठी थी, दूसरी तरफ से आई कार उसे रौंदती हुई चली गई. इलाके के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कार चालक भाग निकला. हम लोग बच्ची को लेकर बलरामपुर अस्पताल ले आए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होने बताया कि लोगों ने कार का नंबर देख लिया था, जिसके बाद कार मालिक की पहचान हुई. पिता नूर आलम और ताया यामीन ने बताया कि 'हम लोग बहुत गरीब हैं. बच्ची के पिता ई रिक्शा चलाते हैं. जैसे तैसे परिवार का पेट भर पालते हैं. ऐसे में बच्ची का इलाज कैसे करा सकते हैं. सरकारी अस्पताल में इलाज कैसे होता है ये सभी जानते हैं, लेकिन इलाज हो रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि बच्ची ठीक हो जाए. इस मामले में थाने में भी तहरीर दी जा रही है.'

ठाकुरगंज थाना इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि 'अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अपार्टमेंट के परिसर में खेल रही दो साल की बच्ची को वाहन ने रौंदा, मौत

यह भी पढ़ें : Watch Video : साइकिल सवार फाइनेंस कर्मचारी को सांड़ ने रौंदा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details