उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्रेस कोड विवाद में वीडियो बनाने वाली छात्रा का मोबाइल तोड़ा, दी जा रही धमकियां - सोशल मीडिया पर वायरल

लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक छात्रावास में शुरू हुआ ड्रेस कोड विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार देर रात वीडियो वायरल होने के बाद इस प्रकरण में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रावास की छात्राओं पर लगातार दबाव बना रहा है.

तिलक छात्रावास
तिलक छात्रावास

By

Published : Mar 20, 2021, 11:03 AM IST

लखनऊ:राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक छात्रावास में शुरू हुआ ड्रेस कोड विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार देर रात वीडियो वायरल होने के बाद इस प्रकरण में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रावास की छात्राओं पर लगातार दबाव बना रहा है. यह है छात्रों की शिकायत नाम ना छापने की शर्त पर हॉस्टल की एक छात्रा ने बताया कि जिस लड़की ने वीडियो रिकॉर्ड किया था उसका मोबाइल तोड़ दिया गया है. अब लगातार छात्राओं पर दबाव बनाया जा रहा है. उनके घरों पर फोन किया गया है. इतना ही नहीं आवाज उठाने पर निकलने तक की धमकी दी जा रही है.

नहीं थम रहा ड्रेस कोड विवाद.

यह है मामला
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास में ड्रेस कोड लागू होने के संबंध में बुधवार को एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस नोटिस में छात्राओं को शॉट्स या घुटने के ऊपर तक के कपड़े न पहनने की हिदायत दी गई. यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मैसेज को फर्जी बताकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे किसी छात्रा की शरारत बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया. हालांकि गुरुवार देर रात वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में प्रोवोस्ट और छात्रों के बीच संवाद साफ नजर आ रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद विवाद और भी गरमा गया है.

वायरल नोटिस.
छात्राओं की ओर से उठाए गए सवाल

अब इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैए पर सवाल उठने लगे हैं. छात्रा कांची सिंह का कहना है कि छात्राओं पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. ड्रेस कोड के नाम पर विद्यालय की मनमानी सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि जिस छात्रा ने वीडियो बनाया था उसका मोबाइल तोड़ दिया गया. अफसरों पर दबाव बनाया जा रहा है. वहीं छात्र अक्षय यादव का कहना है कि यह सिर्फ मनमानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details