उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नागौर: 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

राजस्थान के नागौर में पाचौड़ी थाने स्थित एक सर्विस सेंटर में काम करने वाले युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को लेकर पांचौड़ी थाने में लिखित शिकायत भी दी गई है. वीडियो में दिख रहा है कि चोरी के आरोप में 2 युवकों को बेरहमी से पीटा जा रहा है.

etv bharat
2 युवकों की बेरहमी से पिटाई.

By

Published : Feb 20, 2020, 2:47 PM IST

नागौर:जिले से एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर 2 युवकों के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है. इसके साथ ही एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने की बात भी सामने आई है. दोनों युवकों से मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

2 युवकों की बेरहमी से पिटाई.

घटना नागौर जिले के पांचौड़ी थाने के करणु सर्विस सेंटर की है. यहां 2 युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए सर्विस सेंटर के कार्मिकों की ओर से मारपीट की गई है. पीड़ित के भाई ने थाने में इस घटना के मामले में तहरीर दर्ज कराई है. यह घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है, कि घीसाराम और पन्नालाल दोनों युवक पांचौड़ी थाने के करणु गांव के बाइक सर्विस स्टेशन पर गए. यहां पर सर्विस सेंटर के कार्मिकों के द्वारा दोनों युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी के साथ मारपीट की गई. दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज हुआ है.

पढ़ें- जयपुरः अवैध खनन के खिलाफ राजस्व और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 6 वाहन जब्त

इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच में जुटी है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details