लखनऊ:राजधानी में शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी का कार्यकाल खत्म हो गया है. चेयरमैन पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद वसीम रिजवी अपना पसंदीदा गाना गुनगुना कर टाइम पास कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वसीम रिजवी का गाना गुनगुनाते वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन पर खुद वसीम रिजवी ने लिखा है कि 'शिया सेंट्रल बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद लॉकडाउन में खाली वक्त कुछ इस तरह से गुजार रहा हूं.
शिया वक्फ बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद गुनगुना रहे हैं वसीम रिजवी - उत्तर प्रदेश सरकार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी का कार्यकाल खत्म हो गया है. कार्यकाल खत्म होने के बाद लॉकडाउन में खाली बैठे होने के दौरान वे अपना मनपसंद गाना गुनगुनाते नजर आए.
18 मई को खत्म हुआ रिजवी का कार्यकाल
आपको बताते चलें कि वसीम रिज़वी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में पिछले 4 बार से चेयरमैन पद पर चुने गए हैं. बसपा सरकार और सपा सरकार में भी वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के पद पर बने रहे है. वहीं वसीम रिजवी और शिया वक्फ बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल 18 मई को समाप्त हो गया है, जिसके बाद लॉकडाउन के चलते फिलहाल चुनाव की प्रक्रिया लटकी हुई है.
वहीं राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने मीडिया में बयान देते हुए कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सरकार चुनाव कराएगी और तब तक बोर्ड सरकार के अधीन काम करेगा.