उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंगहोम में नर्स को बंधक बना छेड़छाड़ का वीडियो रिकार्ड किया, सहकर्मी बोला-संबंध बनाओ वरना वायरल कर दूंगा - लखनऊ की ताजी न्यूज

लखनऊ के नर्सिंगहोम के कमरे में नर्स को बंधक बनाकर सहकर्मी ने छेड़छाड़ का वीडियो बनाया. इसके बाद उसने संबंध बनाने का दबाव बनाया. पीड़िता की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 7:56 AM IST

लखनऊःपारा में प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने सहकर्मी पर नर्सिंग होम के एक कमरे में बंधक बनाकर छेड़छाड़ का वीडियो बनाने और संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पारा थाने पर पहुंचकर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लखनऊ के पारा में एक प्राइवेट नर्सिंग होम की नर्स से उसी के सहकर्मी द्वारा पीड़िता का छेड़छाड़ का वीडियो रिकार्ड कर वायरल करने की धमकी देते हुए संबंध बनाने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक वह पारा के एक नर्सिंग होम में नर्स है.

पीड़िता के साथ उन्नाव, सफीपुर निवासी शैलेंद्र पाल भी काम करता है. आरोप है कि शैलेंद्र काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था. पीड़िता के मुताबिक मौका पाकर आरोपी ने नर्स को नर्सिंग होम के एक कमरे में बंधक बनाकर छेड़छाड़ की और उसका वीडियो भी रिकार्ड कर लिया. पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी उसे धमकाने लगा. शैलेंद्र के चंगुल में फंसी पीड़िता किसी तरह से कमरे से बाहर आने में सफल हुई.

इसके बाद उसने शैलेंद्र से दूरी बना ली और बात करना बंद कर दिया. पीड़िता के मुताबिक़ कई बार आरोपी ने युवती पर संबंध बनाने का दबाव बनाया है. बात नहीं मानने पर युवती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी भी दी है. आरोपी की हरकतों से तंग होकर पीड़िता ने 1090 पर शिकायत की थी. इसके साथ ही पारा कोतवाली में शैलेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़, बंधक बनाने और धमकी देने की शिकायत की.

पारा इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि पारा स्थित नर्सिंग होम में उसके सहकर्मी ने बंधक बना लिया. आरोपी ने पीड़िता की वीडियो रिकार्ड कर वायरल करने की धमकी दी थी. वह संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से; कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखें रूट प्लान

ये भी पढ़ेंः Watch Video: देखिए, कार के आगे कैसे शान से चल रहा तेंदुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details