उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LDA कंप्यूटर चोरी के आरोपी हाशिम की बेटी का वीडियो वायरल - लखनऊ विकास प्राधिकरण

लखनऊ विकास प्राधिकरण से गायब कंप्यूटर के मामले में आरोपी हाशिम की बेटी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बेटी की तरफ से अपील को गई है कि उसके पिता जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

LDA कंप्यूटर चोरी मामला
LDA कंप्यूटर चोरी मामला

By

Published : Mar 24, 2021, 1:47 PM IST

लखनऊ :एलडीए से गायब कंप्यूटर के मामले में आरोपी हाशिम की बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी की छोटी से बेटी अपने पिता के लिए अपील करती हुई दिख रही है. वीडियो के जरिए वो कह रही है कि उसके पिता जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण में दो दिन पहले ही परिजन हाशिम का पत्र लेकर अधिकारियों के सामने पेश हुए थे. जिसमें की हाशिम ने बताया था कि कंप्यूटर उसने ही स्टोर से अपने नाम से रिसीव किया था. लेकिन प्रांशु शुक्ला उसे अपने घर लेकर चले गए थे, जिसे खुद कमलेश कुमार पद अनुचर द्वारा उनकी गाड़ी में रखा गया था. वहीं बात अगर प्रांशु शुक्ला की जाए तो एलडीए की तरफ से नोटिस भेजने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला है. हाशिम ने पत्र के जरिए एलडीए के संयुक्त सचिव के ऊपर 50 हजार रुपए घूस मांगने का भी आरोप लगाया है.

LDA कंप्यूटर चोरी के आरोपी हाशिम की बेटी का वीडियो वायरल

'कंप्यूटर गायब होने की एफआईआर क्यों नहीं'
एक कंप्‍यूटर जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि घोटालों के राज बंद हैं. आखिरकार उस कंप्‍यूटर के गायब होने की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी गई है, और वो भी तब जब जांच के दौरान ये भी सामने आ चुका है कि कंप्यूटर किसने चोरी किया है. जिन दो बाबू इस कंप्‍यूटर गायब करने के जिम्‍मेदार हैं, उनमें से एक फरार है, और दूसरा अस्‍पताल में है. कंप्‍यूटर में भूखंड घोटालों के राज हैं, मगर प्राधिकरण की ओर से कंप्‍यूटर गायब होने के संबंध में कोई मुकदमा नहीं दर्ज करवाया गया है.
हाशिम ने बेटी से कराया वीडियो वायरल
हाशिम ने अपनी बेटी के जरिए किए गए वायरल वीडियो में ये अपील फिर से की है कि वो निर्दोष है, और उसे फंसाया जा रहा है. इसमें ये भी कहा गया है कि अगर जांच कमेटी कोई सवाल करना चाहती है तो वो पूरा सहयोग भी करेंगे. वहीं उसकी बेटी ने एलडीए के अधिकारियों की काफी तारीफ भी और सभी इन्साफ की मांग भी रखी.
आखिर कहां है दूसरा आरोपी प्रांशु शुक्ल


प्रांशु शुक्ल दिवंगत पूर्व कार्यवाहक‍ वित्‍त नियंत्रक उमेश शुक्‍ल का बेटा है जो आईटी का महारथी बताया जाता है. कंप्‍यूटर में खेल करना उसके बांये हाथ का खेल बताया जा रहा है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि इतना दिन गुजर जाने के बावजूद एलडीए ने दोनों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट पुलिस में नहीं दर्ज कराई है. एक अपनी सफाई में पत्र भेजकर इस्तीफे की बात रख रहा है, और बेटी से वीडियो वायरल करवा रहा है, तो वहीं दूसरा बाबू जिसके ऊपर कंप्यूटर चोरी के साथ-साथ रिश्वत देने का भी आरोप लगाया है, वो अभी तक फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details