उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: युवकों ने चलती कार की छत पर बैठ की हवाई फायरिंग

राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में कुछ मनबढ़ों का चलती कार की छत पर बैठकर हवाई फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है. इस लड़कों की फोटो और वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस को अभी तक आरोपियों का कई सुराग नहीं मिला है.

firing incident on running car in jankipuram
एसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही इन लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

By

Published : Jul 9, 2020, 11:04 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 11:38 AM IST

लखनऊ: जानकीपुरम थाना क्षेत्र में कई युवकों के चलती कार की छत पर बैठकर हवाई फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है. यह घटना अटल चौराहे से लेकर थाना मडियांव आईआईएम रोड के बीच हुई. इस घटना की वजह की पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठ रहा है कि पुलिस की आंखों से यह लोग कैसे बचते हुए इस दूरी को तय करते हुए हो हल्ला मचाते रहे.

इनकी जानकीपुरम से लेकर मडियांव तक के हंगामे के बीच किसी पुलिस वाले की नजर इन पर नहीं पड़ी. इस हंगामे और हवाई फायरिंग के बारे में थाना इंचार्ज जानकीपुरम राजेश से बात की गई. उन्होंने बताया कि इस वीडियो की छानबीन की जा रही है. हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस थाने के अंतर्गत और कब इन लोगों ने हवाई फायरिंग की. जैसे ही पता चलता है इन सभी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जानकीपुरम थाना इंचार्ज के सामने घटना के बारे में बात करने पर पहले उन्होंने मीडिया को ही नसीहत दे दी.

कार की छत से फायरिंग करता युवक.

उन्होंने कहा कि आप ही वीडियो देखकर हमें यह बता दें कि यह रैली कहां पर निकली. एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही इन लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. संबंधित थाना इंचार्ज को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं. यह भी पता लगाया जाएगा कि आखिर ये लोग अटल चौराहे से लेकर आईआईएम रोड तक कैसे निकल गए, जबकि हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रहती है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details