उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घूस लेते हुए आरक्षी का वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने की कार्रवाई

यूपी की राजधानी लखनऊ में तैनात आरक्षी का गाड़ी चालक से घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में आरक्षी एक वाहन चालक से घूस लेते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए आरक्षी को लाइन हाजिर किया.

घूस लेने का वीडियो हुआ वायरल.

By

Published : Sep 10, 2019, 2:51 PM IST

लखनऊ: एक ओर मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लेकर सभी ओर चर्चाएं हो रही है. वहीं राजधानी में नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 की बढ़ी हुई दरों से डराकर पुलिसकर्मियों का घूस लेने का मामला सामने आया है. राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र मिठाई चौराहे पर तैनात आरक्षी अर्जुन सोनकर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरक्षी एक युवक से 500 रुपये घूस लेते नजर आ रहे हैं.

घूस लेने का वीडियो हुआ वायरल.
घूस लेता कैमरे में कैद हुआ आरक्षीआरक्षी ने बाइक सवार एक युवक को रोका, जिसके बाद दोनों में कुछ देर तक बातचीत हुई. बातचीत करते हुए मौके पर मौजूद एक होमगार्ड वाहन चालक को यातायात चालान की बढ़ी हुई दरों को लेकर डराना शुरू कर दिया. इसके बाद युवक ने 500 रूपये का नोट निकालकर आरक्षी को थमाया, जिसे आरक्षी ने रसीद बुक में दबा लिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसे भी पढ़ें:-...अब UP का खूफिया तंत्र होगा मजबूत, सूचनाएं साझा करेंगे ATS और STF

घूस लेना पड़ा महंगा
वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारी हरकत में आए और एसपी ट्रैफिक पुरेंद्र सिंह ने इस पूरी घटना में आरक्षी को दोषी पाया. मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी कलानिधि नैथनी ने आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है. आगे की जांच एसपी ट्रांस गोमती अमित कुमार को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details