लखनऊ: एक ओर मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लेकर सभी ओर चर्चाएं हो रही है. वहीं राजधानी में नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 की बढ़ी हुई दरों से डराकर पुलिसकर्मियों का घूस लेने का मामला सामने आया है. राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र मिठाई चौराहे पर तैनात आरक्षी अर्जुन सोनकर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरक्षी एक युवक से 500 रुपये घूस लेते नजर आ रहे हैं.
घूस लेते हुए आरक्षी का वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने की कार्रवाई - लखनऊ ताजा समाचार
यूपी की राजधानी लखनऊ में तैनात आरक्षी का गाड़ी चालक से घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में आरक्षी एक वाहन चालक से घूस लेते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए आरक्षी को लाइन हाजिर किया.
घूस लेने का वीडियो हुआ वायरल.
घूस लेना पड़ा महंगा
वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारी हरकत में आए और एसपी ट्रैफिक पुरेंद्र सिंह ने इस पूरी घटना में आरक्षी को दोषी पाया. मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी कलानिधि नैथनी ने आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है. आगे की जांच एसपी ट्रांस गोमती अमित कुमार को सौंपी गई है.