लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाने में तैनात एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस विभाग की पोल खोलता नजर आ रहा है. सिपाही का कहना है कि मंगलवार को कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उसके घर भदोही पहुंचे और बीवी के साथ मारपीट करने के साथ ही छेड़खानी की.
यह भी पढ़ें-यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी चलेगा: साक्षी महाराज
वहीं, सिपाही ने वीडियो में आगे कहा कि मामले की शिकायत परिजनों द्वारा गोपीगंज पुलिस से की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इतना ही नहीं बल्कि एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई. साथ ही हेड कांस्टेबल का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप