लखनऊःराजधानी में माल सीएचसी में नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही एक लड़की को उसी के जूनियर ने माता पिता को मारने की धमकी देते हुए चाकू की नोक पर अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी. आरोप है कि उसने लड़की को धमकाकर निजी अंग पर ब्लेड मारने के लिए मजबूर किया. पीड़िता के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
इंस्पेक्टर माल प्रवीण कुमार के मुताबिक पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को थाने में शिकायत की उसकी बेटी माल सीएचसी में प्रशिक्षण ले रही थी. वहीं, आवेंद्र सोनवानी ग्राम भवानीपुर गहदो थाना माल भी साथ मे प्रशिक्षण ले रहा था. पिता का आरोप है कि प्रशिक्षण के दौरान ही लड़के ने बेटी का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया. इसके बाद उसने माता-पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे वीडियो कॉलिंग से बात करने के लिए मजबूर किया.