लखनऊ:राजधानी के आशियाना इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो रुचिखंड निवासी 11वीं के एक छात्र की पिटाई का बताया गया है. वीडियो में आरोपियों द्वारा छात्र को घसीट कर अपने कमरे में लेकर जाते हैं. जहां पर छात्र की पिटाई कर उससे अपने पैर भी पकड़वाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्र ने आशियाना थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
छात्र की पिटाई कर पकड़वाया पैर, वीडियो बनाकर किया वायरल - Students beaten up by accused near Ramabai Park
राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपियों द्वारा छात्र को घसीट कर अपने कमरे में ले जाकर पिटाई कर उससे अपने पैर भी पकड़वाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्र ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
कमरे में घसीट कर ले गए आरोपी
आशियाना के रुचि खंड का रहने वाला छात्र अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था. छात्र का आरोप है अनुज आर्या अपने मित्र अरविंद के साथ मिलकर उसको रमाबाई पार्क के पास जबरन रोक लिया. विरोध करने पर उसको घसीटकर कमरे में ले गए जहां उसकी पिटाई कर दी. आरोपियों का मन इतने से नहीं भरा तो उन्होंने उससे अपने पैर पकड़वाते हुए उसका वीडियो भी बना लिया. आरोपियों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. पीड़ित छात्र को जब इस बात जानकारी मिली तो उसने अपने परिवार को पूरी आपबीती बताई. इसके बाद उसके परिजन थाने पर पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
आरोपियों की तलाश जारी
आशियाना इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता ने बताया कि रुचिखण्ड के रहने वाले छात्र के परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्र ने अनुज मौर्या व अरविंद पर गंभीर आरोप लगाए है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही छात्र के द्वारा बताए गए स्थान पर भी दबिश दी गई है. लेकिन आरोपी अभी फरार हैं, उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
TAGGED:
ashiana police station