उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार चालक पर बेल्टों की बरसात, बेरहमी का वीडियो वायरल - लखनऊ अपराध समाचार

लखनऊ में गुरुवार की सुबह कुछ युवकों ने एक कार चालक की बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी के साथ पिटाई कर दी. चालक हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी उसे पीटते रहे. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

lucknow news
लखनऊ में युवक की पिटाई .

By

Published : Jan 14, 2021, 2:06 PM IST

लखनऊ : राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक कार चालक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. युवक बेरहमी पूर्वक बेल्टों से कार सवार को पीटते रहे. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस एक्शन में आई. वीडियो के जरिए पुलिस उन युवकों की पुलिस तलाश में जुट गई है. पुलिस खुद ही वादी बनकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है.

लखनऊ में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.

राजधानी में युवक की बेल्टों से पिटाई

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई. डिवाइडर में कार टकराने से उस जगह मौजूद कुछ युवक बेवजह कार चालक पर टूट पड़े. देखते ही देखते उसकी बेल्टों से जमकर धुनाई करने लगे. इतना ही नहीं आरोपियों ने कार चालक को बचाने आए एक युवक की भी बेल्टों से पिटाई कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस भी हरकत में आ गई है. वीडियो में पिटाई कर रहे युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

गाजीपुर इंस्पेक्टर प्रशान्त मिश्रा ने बताया कार के नम्बर की डिटेल निकाली गई है, जो विकास नगर निवासी समद के नाम पर दिखाई दे रही है. पीड़ित को थाने बुलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे पूरी घटना की जानकारी लग सके. उन्होंने बताया है इस मामले पर पुलिस खुद ही वादी बनी हुई है. मुकदमा दर्ज करते हुए वायरल वीडियो में पिटाई करते दिख रहे युवकों की तलाश की जा रही है. उन दबंग युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details