लखनऊः ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को बिजली विभाग के सभी अधीक्षण अभियंताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपदों में नामित किए गए कोविड 19 अस्पतालों, क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन सेंटर्स पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें. इन स्थानों पर यदि आवश्यक सुधार कार्य कराना हो तो तत्काल स्थानीय प्रशासन से सहयोग लेकर उसे अविलंब कराया जाए.
कोविड 19 हॉस्पिटल भी बनाए जा रहे
वीडियो कांफ्रेंसिंग कर ऊर्जा मंत्री ने सभी 70 हजार संविदा कर्मिकों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड कराए जाने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तीन दिन में सभी संविदा और स्थायी कर्मिकों के स्मार्टफोन में यह ऐप होना चाहिए. साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई तौर पर भी कोविड 19 हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं. यहां भी बिजली विभाग से संबंधित जरूरी काम अविलंब होने चाहिए. उन्होंने कर्मिकों के स्वास्थ्य का ध्यान प्राथमिकता पर लिए जाने की बात कही.