लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विभिन्न विभाग अगर बेहतर तालमेल से काम करें तो कुपोषण के खिलाफ जंग जीती जा सकती है. इसके लिए डीएम आज और अभी से अपने-अपने जिले के लिए कार्य योजना बनाकर उसे प्रभावी तरीके से लागू करें. इसकी नियमित निगरानी करें. कार्ययोजना की प्रभावी निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें.
सीएम योगी ने कहा कि मानदेय बढ़ाने के बाद भी अगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन करती हैं तो जिलाधिकारी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण माह की तैयारियों को लेकर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग समेत अन्य विभागों और प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं.
अंतरविभागीय समन्यवय जरूरी
सीएम योगी ने कहा कि अंतरविभागीय समन्वय से हम बहुत लक्ष्यों को एक साथ प्राप्त कर सकते हैं. यह अभियान हमें गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाना है तो साक्षारता के लिहाज से भी स्कूल चलो अभियान के साथ इसको जोड़ें. नामांकन की प्रक्रिया के चलते हम बच्चों को इस अभियान के तहत जोड़ सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भी एक बड़ा कार्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद इस बात को सुनिश्चित करे कि जिन जनपदों में बेसिक शिक्षा अधिकारी अभी तक नियुक्त नहीं हो पाए हैं, वहां पर तत्काल उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाए.