उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विभिन्न विभागों के बेहतर समन्वय से जीती जा सकती है कुपोषण से जंग: सीएम योगी - लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण माह की तैयारियों को लेकर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभागों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें उन्होंने कुपोषण से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग.

By

Published : Aug 30, 2019, 6:56 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विभिन्न विभाग अगर बेहतर तालमेल से काम करें तो कुपोषण के खिलाफ जंग जीती जा सकती है. इसके लिए डीएम आज और अभी से अपने-अपने जिले के लिए कार्य योजना बनाकर उसे प्रभावी तरीके से लागू करें. इसकी नियमित निगरानी करें. कार्ययोजना की प्रभावी निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें.

सीएम योगी ने कहा कि मानदेय बढ़ाने के बाद भी अगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन करती हैं तो जिलाधिकारी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण माह की तैयारियों को लेकर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग समेत अन्य विभागों और प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं.

अंतरविभागीय समन्यवय जरूरी
सीएम योगी ने कहा कि अंतरविभागीय समन्वय से हम बहुत लक्ष्यों को एक साथ प्राप्त कर सकते हैं. यह अभियान हमें गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाना है तो साक्षारता के लिहाज से भी स्कूल चलो अभियान के साथ इसको जोड़ें. नामांकन की प्रक्रिया के चलते हम बच्चों को इस अभियान के तहत जोड़ सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भी एक बड़ा कार्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद इस बात को सुनिश्चित करे कि जिन जनपदों में बेसिक शिक्षा अधिकारी अभी तक नियुक्त नहीं हो पाए हैं, वहां पर तत्काल उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाए.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ: बच्चा चोरी की अफवाहों पर रोक लगाने के लिये पुलिस कर रही जागरुक

सीएम ने लोगों को किया जागरूक
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता और शुद्ध पेयजल कुपोषण को खत्म करने का सबसे प्राथमिक आधार है. सभी विभाग शुद्ध पेयजल को लेकर जागरुकता अभियान चलाएं और आमजन को जागरूक करने का काम करें.

पानी को गर्म करके पीना चाहिए
शुद्ध पेयजल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मार्केट से जार का पानी लाकर हम पी रहे हैं तो हम अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. क्योंकि उसकी गुणवत्ता की कोई गारंटी नहीं है. मुख्यमंत्री ने लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने अपील की कि लोग हैंडपंप का पानी पिएं. इसके साथ ही जो भी मौजूद जल है, उसे हमेशा गर्म कर उसे ठंडा करके पीने को कहा ताकि इन बीमारियों पर रोक लगाई जा सके.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ: योगी सरकार बुलाएगी विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र

पोषण अभियान की शुरुआत स्वच्छता और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के माध्यम से ही हम इसे सफल कर सकते हैं. इसको लेकर व्यापक अभियान चलाएं, ग्राम पंचायत, मलिन बस्तियों में व्यापक पैमाने पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. बैठक में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री स्वाति सिंह, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा, प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details