उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बीटेक छात्रा को मोबाइल लूटने के लिए ऑटो से घसीटा, आरोपी एनकाउंटर में ढेर - बदमाशों ने उसे चलते ऑटो से सड़क पर गिरा दिया

गाजियाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने बीटेक की छात्रा से मोबाइल छीनने की कोशिश की थी. छात्रा के विरोध करने पर बदमाशों नें उसे चलते ऑटो से बाहर खींच लिया, जिससे छात्रा के सिर में गंभीर चोट लगी थी. उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, रविवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं मोबाइल लूटने वाला बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू सोमवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. (Kirti victim of terror of mobile snatchers, Kirti died during treatment in Ghaziabad)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 10:14 AM IST

गाजियाबाद: मोबाइल के लालच में लुटेरों ने इंजीनियरिंग की छात्रा की जिंदगी छीन ली. 27 अक्टूबर को कीर्ति सिंह नाम की जिस इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ मोबाइल स्नैचिंग हुई थी. उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. दरअसल, छात्रा से मोबाइल छीनने के दौरान बदमाशों ने उसे चलते ऑटो से सड़क पर गिरा दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. रविवार देर रात इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. वहीं मोबाइल लूटने वाला बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू सोमवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया.

इस मामले में एक आरोपी बॉबिल उर्फ बलवीर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बलवीर के पैर में गोली लगी, इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरा आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू फरार चल रहा था. घटना के बाद मसूरी थाना रविंद्र चंद्र पंत को सस्पेंड करने के साथ ही अब तक थाने से तैनात 3 इंस्पेक्टर हटाए जा चुके हैं.

ये है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति के साथ घटना 27 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे हुई थी. वह अपनी सहेली दीक्षा के साथ घर जा रही थी. तभी पीछा करते आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. उसने विरोध किया तो उसका हाथ पकड़कर बाहर की ओर खींच दिया.

इस घटना में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. बदमाश मोबाइल लूटकर भाग गए. उसकी सहेली और ऑटो चालक ने कीर्ति को अस्पताल में भर्ती कराया. उसे पहले पिलखुवा के मेडिकल कॉलेज लाया गया. वहां से उसे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसने रविवार की शाम दम तोड़ दिया. (Kirti victim of terror of mobile snatchers, Kirti died during treatment in Ghaziabad)

ये भी पढ़ें- नवजात का शव कब्र से निकाल रहा था तांत्रिक, मच गया हड़कंप

Last Updated : Oct 30, 2023, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details