गाजियाबाद: मोबाइल के लालच में लुटेरों ने इंजीनियरिंग की छात्रा की जिंदगी छीन ली. 27 अक्टूबर को कीर्ति सिंह नाम की जिस इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ मोबाइल स्नैचिंग हुई थी. उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. दरअसल, छात्रा से मोबाइल छीनने के दौरान बदमाशों ने उसे चलते ऑटो से सड़क पर गिरा दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. रविवार देर रात इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. वहीं मोबाइल लूटने वाला बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू सोमवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया.
इस मामले में एक आरोपी बॉबिल उर्फ बलवीर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बलवीर के पैर में गोली लगी, इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरा आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू फरार चल रहा था. घटना के बाद मसूरी थाना रविंद्र चंद्र पंत को सस्पेंड करने के साथ ही अब तक थाने से तैनात 3 इंस्पेक्टर हटाए जा चुके हैं.