उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड: पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट में रखा अपना पक्ष, अब दो नवम्बर को होगी अगली सुनवाई - hathtras gangrape case

etv bharat
पुलिस.

By

Published : Oct 12, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 4:59 PM IST

16:55 October 12

पीड़ित परिवार ने कोर्ट के सामने रखी तीन मांगें: सीमा कुशवाहा

हाथरस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज की सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने दो नवम्बर को सुनवाई की अगली तारीख तय की है. वहीं पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाहा ने बताया, 'पीड़ित परिवार ने मांग की है कि सीबीआई की रिपोर्टों को गोपनीय रखा जाए. हमने यह भी प्रार्थना की थी कि मामला यूपी से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाए. तीसरी मांग यह है कि मामले को पूरी तरह से समाप्त होने तक परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए.

16:41 October 12

हाथरस मामले में कोर्ट ने 2 नवम्बर को दी अगली तारीख

हाथरस मामले में 2 नवम्बर को कोर्ट ने अगली डेट दी है. कोर्ट ने पीड़ित पक्ष के 5 सदस्यों की बात सुनी. कोर्ट ने ACS होम, ADG L&O, DM हाथरस से सवाल किए. सरकार की तरफ से AAG विनोद शाही ने विस्तृत जवाब दिया. कुछ देर में कोर्ट आदेश जारी करेगा.

15:35 October 12

हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हाथरस घटना में सरकार का रवैया अमानवीय और अनैतिक है. वे पीड़ित परिवार की मदद करने की बजाए अपराधियों की रक्षा करने में लगे हैं. आइये, देशभर में महिलाओं पर हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज उठायें- एक कदम बदलाव की ओर.

15:32 October 12

हाथरस मामले में कोर्ट में चल रही सुनवाई, पीड़ित परिवार सुना रहा आपबीती

हाथरस मामले में हाईकोर्ट पहुंचा पीड़ित परिवार अपना बयान दर्ज करा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट पहले पीड़ित परिवार की आपबीती सुन रही है. पीड़ित परिवार ने घटना के संदर्भ में जानकारी सहित अपने प्रति पुलिस के रवैए के बारे में कोर्ट को जानकारी उपलब्ध कराई है. 1 बजकर 30 मिनट पर पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट में प्रवेश किया था.

15:05 October 12

हाथरस मामले में लखनऊ बेंच में सुनवाई जारी

हाथरस गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई चल रही है. पीड़ित परिवार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) अवनीश के अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी और स्थानीय प्रशासन, डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं.

14:14 October 12

हाथरस मामला: पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट में किया प्रवेश

पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट में किया प्रवेश.

हाथरस मामले में पीड़ित परिवार ने गेट नंबर 5 से हाईकोर्ट के अंदर प्रवेश किया है. इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ भारी सुरक्षा बल तैनात रहा. इस दौरान यूपी के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, डीएम हाथरस प्रवीण कुमार, एसपी हाथरस विनीत जयसवाल भी कोर्ट परिसर पहुंचे हैं.

12:11 October 12

कुछ ही देर में हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

लखनऊ: हाथरस कांड में पीड़ित परिवार की सुनवाई कुछ देर में हाईकोर्ट में होगी. पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीड़ित परिवार हाईकोर्ट पहुंच गया है. पीड़ित परिवार को लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र अंतर्गत उत्तराखंड भवन में रखा गया है. इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में लगभग 2 बजकर 30 मिनट से पहले पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़ित परिवार को पेश किया जाएगा. आपको बताते चलें कि हाथरस कांड पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई थी, जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होगी. सुनवाई के बाद ही फैसला सामने आएगा. 

Last Updated : Oct 12, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details