लखनऊ:राजधानी की विभूति खंड थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चोर के पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की है.
एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चोर के पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की है.
मुखबिर की सूचना के मुताबिक बताए गए स्थान लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास पहुंचकर पुलिस टीम ने घेरबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया. इस दौरान दो युवक भागने में सफल रहे. वहीं दो बाइक भी पकड़ी गई. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप यादव निवासी दिशा मन पुरवा कोडरी थाना नानपारा बहराइच बताया. भागने वाले का नाम प्रमोद यादव, दूसरे का नाम जितेंद्र यादव बहराइच बताया. प्रदीप ने बताया कि चोरी की गाड़ियां गोमती नगर और सिंगापुर मॉल के निकट अर्द्ध निर्मित प्लॉट में छुपा कर रखे हुए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया. वहीं फरार हुए युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन युवक जो पेशेवर वाहन चोर हैं, जो बाइक चोरी करते हैं. तीनों दो मोटरसाइकिल लेकर आए हुए हैं. बताए गए स्थान पर लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास पहुंचकर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया.