उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: शातिर चोर आया पुलिस के हाथ, राह चलते वारदात को देता था अंजाम - नोएडा पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 1 मोटर साइकिल, 1 अवैध चाकू और चोरी के 4460 रुपये बरामद किए गए हैं.

शातिर चोर आया पुलिस के हाथ.
शातिर चोर आया पुलिस के हाथ.

By

Published : Jan 30, 2021, 2:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:घरों, कंपनियों और सड़कों पर चलते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. पकड़े गए युवक के पास जो बाइक मिली उस बाइक के संबंध में जब पुलिस ने जांच की तो वह थाना क्षेत्र से चोरी हो ना पाई गई. साथ ही उसके पास से जो पैसे मिले वह कुछ दिनों पूर्व एक कार से चोरी किए गए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमें के आधार पर बदमाश को जेल भेज दिया गया है.

शातिर चोर आया पुलिस के हाथ.

चोरी के पैसे और बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी की बाइक, रूपये व अवैध शस्त्र बरामद हुआ है. थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा चोरी करने वाले एक चोर वसीम को सेक्टर 57 की रेड लाइट के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 1 मोटर साइकिल, 1 अवैध चाकू और चोरी के 4460 रुपये बरामद किए गए हैं.

रास्ते चलते देता था वारदात को अंजाम
थाना सेक्टर 24 पर पकड़े गए शातिर चोर के संबंध में थाने के थानाध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का चोर है. यह रास्ते चलते अपने हाथ की सफाई दिखाता है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाता है. आरोपी के खिलाफ धारा 379/411 आईपीसी थाना सेक्टर 24 नोएडा, धारा 379/411 आईपीसी थाना सेक्टर 24 नोएडा और धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सेक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details