लखनऊ: योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले हैं. लेकिन राज्य से अपराधियों की सफाई का काम उनके पिछले शासनकाल से ही चल रहा है और आज भी अनवरत जारी है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने एक लाख के इनामी बदमाश राहुल सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया है.
राहुल सिंह एक शातिर लुटेरा था. उस पर बीते साल दिसंबर में लखनऊ के तिरुपति ज्वैलर्स के एक कमर्चारी की हत्या कर 40 लाख रुपये के गहने लूटने का आरोप था. पिछले 4 महीने से पुलिस उसे ढूंढ रही थी. बाद में पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम रख दिया था.
यह भी पढ़ें :सर्राफा व्यवसायी से बदमाशों ने की लूटपाट, 5 लाख रुपये के गहनों से भरे बैग को लेकर हुए फरार
चेकिंग के दौरान हुआ एनकाउंटर:पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ आने के कार्यक्रम के चलते पूरे शहर में पुलिस की जबरदस्त चेकिंग चल रही थी. देर रात करीब तीन बजे अलीगंज थाना अंतर्गत बंधा रोड़ हेल्थ हॉस्पिटल के पास पुलिस ने बिना नम्बर की एक मोटरसाइकिल को रोका, लेकिन बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार की मौत हो गयी. जांच में पता लगा कि मृतक कोई और नहीं बल्कि शातिर लुटेरा राहुल सिंह था. लखनऊ पुलिस पिछले 4 महीने से उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को उसके पास से बिना नम्बर की एक अपाचे मोटरसाइकिल, अवैध असलहे, जिंदा कारतूस और कुछ सोने के गहने मिले हैं.
शाजहांपुर के रहने वाला राहुल सिंह ने कपूरथला स्थित निखिल अग्रवाल के तिरुपति ज्वैलर्स में बीते साल 8 दिसंबर को कर्मचारी श्रवण को गोली मारकर करीब 40 लाख रुपये के सोने के गहने लूट लिये थे. इस लूट की घटना में राहुल सिंह के साथ सौरभ, हर्ष और रवि भी शामिल था. हर्ष ने घटना के एक दिन पहले ग्राहक बनकर दुकान की रेकी की थी. उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. सोना लूट कर भागते समय राहुल ने कर्मचारी श्रवण को गोली मार दी थी. जिसमें उसकी मौत हो गई थी. लूट की इस घटना में शामिल हर्ष और रवि को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन राहुल फरार चल रहा था. ऐसे में पुलिस ने राहुल पर एक लाख रुपये का इनाम रख दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप