उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश को दबोच लिया. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. वांछित बदमाश को पकड़ने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर ने इनाम देने की घोषणा की है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.

By

Published : Nov 8, 2020, 7:27 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 2:50 PM IST

लखनऊः राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट में वांछित चल रहे इनामी बदमाश को देर रात हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. बदमाश लूट की योजना बना रहा था तभी मौके पर पहुंची पुलिस पर उसने फायर झोंक दिया. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया.

लूट की योजना बना रहा था बदमाश, पुलिस के पहुंचते ही शुरू की फायरिंग
त्योहारों को लेकर पीजीआई पुलिस देर रात संदिग्धों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 17 मेट्रो गोदाम के पास बिरुरा गांव में लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे अपराधी अक्षय नाथ के होने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी. इसी दौरान मोटरसाइकिल से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायर झोंक दिया गया.

शातिर बदमाश की बाइक.

बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी तो एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह अचेत होकर गिर गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया. पुलिस को बदमाश के पास से एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी पूर्वी चारू निगम सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल का मुआयना किया. डीसीपी चारू निगम ने बताया कि बदमाश कई घटनाओं में वांछित चल रहा था. बदमाश अक्षय नाथ मूलरूप से बंथरा थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी का रहने वाला है.

पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम
थाना पीजीआई क्षेत्र के सेक्टर 17 मेट्रो गोदाम के पास ग्राम बिरूरा पानी टंकी के पास मुठभेड़ में शातिर अपराधी अक्षयनाथ बंगाली पुत्र दीपनाथ निवासी असरफनगर बंगाली कालोनी पीजीआई मुठभेड़ में घायल तथा अभियुक्त कुंवर रावत पुत्र दयाराम रावत निवासी अमोल थाना पीजीआई को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से पैशन प्रो मोटर साइकिल व अवैध असलहा भी बरामद हुआ है. पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय द्वारा मुठभेड़ में शामिल टीम को 20000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details