लखनऊ: राजभवन में दो दिवसीय बैठक में आठ कुलपतियों ने विश्वविद्यालयों के नैक मूल्यांकन के संबंध में की गई तैयारियों का प्रस्तुतिकरण दिया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर विश्वविद्यालयों के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की बैठक हुई. राज्यपाल ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विश्वविद्यालयों के नैक मूल्यांकन को आवश्यक माना है. इससे पूर्व राज्यपाल ने 6 सितम्बर 2019 को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों संग नैक मूल्यांकन के संबंध में विचार-विमर्श किया था.
राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालयों को नैक मूल्यांकन में ए प्लस लाना है. इसके लिए मानक के अनुसार सभी आवश्यक कदम उठाते हुए अपना प्रस्तुतिकरण तैयार करें. इसमें किसी तरह की कोताही न बरती जाए. राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा दिए गए प्रस्तुतिकरण में परिलक्षित कमियों को आपस में समन्वय स्थापित करने के लिए प्रस्तुतिकरण तैयार करें, जिससे नैक मूल्यांकन के समय कोई कठिनाई उत्पन्न न हो.
ये भी पढ़ें- निर्भया केस : मौत की सजा पाए दो दोषियों की सुधारात्मक याचिका पर सुनवाई 14 को