लखनऊ : कमीशनखोरी के मामले में चौथी बार नोटिस भेजने के बाद भी कानपुर यूनिवर्सिटी के वीसी विनय पाठक (Vice Chancellor Vinay Pathak) यूपी एसटीएफ के सामने बयान दर्ज कराने नही पहुंचे हैं. एसटीएफ ने पाठक को 20 दिसंबर को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन पाठक ने न बयान दर्ज कराया और न कोई जवाब दिया. सूत्रों के मुताबिक अब एसटीएफ विनय पाठक के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी करवाने के लिए कार्रवाई करेगी, वहीं दूसरी ओर एजेंसी को संतोष सिंह की गिरफ्तारी के बाद और भी कई अहम जानकारी मिली है.
आगरा की डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में परीक्षा से जुड़े ठेके में कमीशनखोरी मामले में विनय पाठक से एसटीएफ पूछताछ करना चाहती है. इसी के चलते विनय पाठक को 3 नोटिस भेजी गई थीं, लेकिन वो नहीं पहुंचे. ऐसे में एजेंसी ने आखिरी मोहलत देते हुए विनय पाठक को 20 दिसंबर को एसटीएफ मुख्यालय बुलाया था, वहीं हाल ही में गिरफ्तार हुए सत्यम सॉल्यूशन्स फर्म के डायरेक्टर संतोष सिंह से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ को कई अहम सुराग मिले हैं. वहीं कमीशनखोरी के मामले में अब तक गिरफ्तार हुए विनय पाठक के करीबी अजय मिश्रा व अजय जैन की कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी थी.