लखनऊ : छत्रपति शाहू जी विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को बजे केएमसी भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University Lucknow) का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. उन्होंने मंगलवार को इस पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे है. भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला के अजमेर स्थित एक विश्वविद्यालय का कुलपति चुने जाने के चलते यह पद खाली हो गया था.
प्रो. पाठक का यह सातवां विश्वविद्यालय
प्रो. विनय कुमार पाठक ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करते ही सभी संकाय सदस्यों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. विशेष रूप से प्रो. पाठक ने विश्वविद्यालय के नैक एक्रीडिशन के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने के निर्देश दिए गए. साथ ही भाषा विवि की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए सार्थक प्रयास करने की प्रतिबद्धता स्पष्ट की.
यह दूसरा मौका है जब प्रो. पाठक को भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. प्रो पाठक अब तक कुल सात विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके हैं. इनमें ओयूओ उत्तराखंड, वीएमओयू कोटा, आरटीयू कोटा (अतिरिक्त प्रभार), एकेटीयू लखनऊ, एचबीटीयू कानपुर (अतिरिक्त प्रभार) एवं छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (वर्तमान प्रभार) शामिल हैं. प्रो. पाठक एक प्रतिष्ठित शिक्षक होने के साथ ही साथ, कुशल प्रशासक भी माने जाते हैं. प्रो. पाठक के द्वारा सातों विवि में प्रभार के दौरान गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, स्टूडेंट सेंट्रिक सिस्टम के विकास के लिए सराहनीय कार्य किये गए हैं.
इन विश्वविद्यालयों में है कुलपति के अतिरिक्त कार्यभार
एकेटीयू :डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University) के पूर्व कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का कार्यकाल बीते अगस्त माह में पूरा हो चुका है. वर्तमान में वह कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनका कार्यकाल पूरा होने के कई महीनों पहले से ही, नए कुलपति की तलाश की जा रही है लेकिन, अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी. वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के निदेशक और उपकुलपति प्रो. विनीत कंसल को यहां का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय : हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय यानी एचबीटीयू (Harcourt Butler Technical University, Kanpur) के कुलपति प्रोफेसर समशेर को बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. यहां प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन का कार्यकाल समाप्त हो गया, जिसके बाद यह व्यवस्था की गई है.
भातखंडे विश्वविद्यालय : गोमती नगर में स्थित भातखंडे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय (Bhatkhande Music Institute) की कुलपति श्रुति सडोलीकर काटकर को कुछ महीने पहले वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितता के आरोपों में हटा दिया गया था. उसके बाद से ही यहां किसी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई है. फिलहाल, यहां की जिम्मेदारी कमिश्नर आलोक रंजन को सौंपी गई है.