लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने अपने सभी कॉलेजों को मंगलवार को एक मार्मिक अपील जारी की. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा है कि कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत जनमानस ऑक्सीजन की कमी से व्यथित हैं. उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जिसके क्रम में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी इंजीनियरिंग संस्थानों से अपील की जाती है कि उनके संस्थान में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर को जनमानस की आवश्यकतानुसार यथासम्भव उपलब्ध कराए जाने का कष्ट करें.
एकेटीयू से संबद्ध प्रदेश भर में 700 से ज्यादा इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी जैसे तकनीकी संस्थान है. जानकारों की माने तो अगर यह संस्थान मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं. तो हजारों की संख्या में जरूरतमंदों को सहयोग मिल सकेगा.