उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के डर से एलडीए ने जारी किया फरमान, अपार्टमेंट बने कोविड डेस्क किये जाएं सैनिटाइज - लखनऊ विकास प्राधिकरण

लखनऊ में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्रुप हाउसिंग में कड़े कदम उठाए जाएंगे. इसको लेकर मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने एक बैठक ली.

एलडीए ने जारी किया फरमान
एलडीए ने जारी किया फरमान

By

Published : Jan 4, 2022, 8:16 PM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने एक बैठक ली. इसमें कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए गए. उन्होंने कहा कि हर अपार्टमेंट में कोविड डेस्क स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही सभी जगह सैनिटाइजेशन हो और कोविड-19 रोकथाम को लेकर जरूरी इंतजाम किये जा रहें हैं.

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में मंगलवार को प्राधिकरण भवन में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें उपाध्यक्ष द्वारा अधिकारियों को सभी अपार्टमेंटों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कराने के निर्देश दिए गये. उपाध्यक्ष ने कहा कि महामारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए बहुमंजिली आवासीय योजनाओं के कॉमन एरिया में पोस्टर लगाने के साथ ही सेनिटाइजेशन का काम कराया जाए. इसी के साथ उन्होंने कंट्रोल रूम बनाये जाने के भी निर्देश दिए.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक

उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि प्राधिकरण की जो कालोनियां नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हुई हैं, उनमें स्थित बहुमंजिली आवासीय भवनों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना, लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर लगाने और सेनिटाइजेशन का काम सुनिश्चित कराया जाना है. इसमें जो बहुमंजिली आवासीय योजनाएं रेजीडेण्ट वेलफेयर एसोसिएशन को हैण्डओवर की जा चुकी हैं, उनमें आर. डब्ल्यू. ए. के माध्यम यह कार्य करवायें जायें. इनमें प्राधिकरण द्वारा अनुरक्षण कार्य देखा जा रहा है, साथ ही प्राधिकरण की ओर से काम करवायें जाएं.

बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा अनुरक्षित कालोनियों में सड़कों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भी सेनिटाइजेशन कराया जाये. सेनिटाइजेशन का काम कराने के लिए रूट चार्ट- रूट नम्बर/एरिया/क्षेत्रफल के साथ तैयार करा लिया जाये. इस काम में लगाई जाने वाली टीमों के पास उपलब्ध संसाधनों की लिस्ट भी तैयार कर ली जाये. सचिव ने अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्राधिकरण और निजी विकासकर्ता द्वारा बनाई गई बहुमंजिली आवासीय योजना में गठित रेजीडेण्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों एवं वहां रहने वाले अन्य दो-तीन अनुभवी लोगों के मोबाइल नम्बरों की सूची तैयार करा लें. जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनसे समन्वय स्थापित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- यूपी कोरोना अपडेट: मंगलवार सुबह मिले 80 नए मरीज, मेदांता में 44 डॉक्टर-स्टाफ संक्रमित

इसी तरह प्राधिकरण की योजनाओं से बाहर निजी विकासकर्ताओं द्वारा निर्मित बहुमंजिली आवासीय योजनाओं में भी कोविड-19 की रोकथाम के लिए कार्य कराये जाने के लिए उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी. उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने जोन में एक कंट्रोल रूम स्थापित करें. जिसमें पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था हो. इस कंट्रोल रूम में क्षेत्र में कोविड-19 के बचाव में किये गये उपायों, कोविड पाॅजिटिव/होम आइसोलेशन के सम्बन्ध में समस्त जानकारियों को एकत्र किया जाये. जिला प्रशासन द्वारा सौंपी गई अन्य जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाये. उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने समस्त जोनल/अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में पाॅजिटिव व्यक्तियों को घर से बाहर न निकलने और कोविड-19 से सम्बन्धित उसकी आवश्यक समस्याओं का समाधान भी उपरोक्त कंट्रोम रूम के माध्यम से किये जाने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details