उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LDA ने ढहाया अवैध निर्माण, उपाध्यक्ष ने जारी किया ये आदेश - लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान

यूपी की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को एक और अवैध निर्माण ढहा दिया. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ शुरू किया गया अभियान जारी रहेगा.

LDA
LDA

By

Published : Aug 6, 2021, 10:57 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से मकान और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने वालों के लिए बुरी खबर है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के नए उपाध्यक्ष ने अवैध निर्माण तुरंत ढहाए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं. शुक्रवार से इसका अनुपालन भी शुरू हो गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने शुक्रवार को एक और अवैध निर्माण ढहाकर यह साफ कर दिया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) द्वारा पूर्व में अवैध निर्माण के खिलाफ शुरू किया गया अभियान जारी रहेगा. प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ पूर्व की भांति प्रभावी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता (प्रवर्तन) कमलजीत सिंह ने बताया कि मनोज अग्रवाल द्वारा नाजा मार्केट, 34, लालबाग में निर्मित भवन के ओपेन स्पेस में अवैध रूप से जीने का निर्माण किया गया था. अवैध निर्माण किए जाने पर प्राधिकरण के विहित न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. विहित प्राधिकारी अमित राठौर द्वारा इस प्रकरण में पूर्व पारित ध्वस्तीकरण के आदेशों का क्रियान्वयन किए जाने का आदेश दिया गया.


अधिशासी अभियंता प्रवर्तन ने बताया कि शुक्रवार को वित्त अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में ओपेन स्पेस में बनाये गये अनाधिकृत जीने को ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्यवाही क्षेत्रीय अवर अभियंताओं सुशील वर्मा, अजय महिन्द्रा व कुलदीप त्यागी तथा प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल के सहयोग से की गई.

प्राधिकरण सूत्रों के मुताबिक अभी कई और अवैध निर्माण ढहाए जाने हैं. कई भवनों के ध्वस्तीकरण आदेश अभी भी लंबित है. कुछ अवैध निर्माण कर्ताओं ने ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण फिर से करा लिए हैं. प्राधिकरण अब ऐसे निर्माण की भी निगरानी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-LDA ने बुल्डोजर चलाकर खाली कराई 100 करोड़ की जमीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details