उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए VHP ने शुरू किया 'धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान' - विश्व हिंदू परिषद

राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की जा रही है. इस अभियान के कर्ताधर्ता विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन विनायक राव देशपांडे हैं.

ETV BHARAT
VHP ने की'धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान' की शुरुआत.

By

Published : Mar 6, 2020, 2:18 PM IST

लखनऊ: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर हर तरफ तैयारियां तेज हो चुकी हैं. विश्व हिंदू परिषद की तरफ से राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन विनायक राव देशपांडे करने वाले हैं. शनिवार को शाम 7 बजे गोमती नगर के एक होटल में इसकी शुरुआत होगी.

राम मंदिर निर्माण के लिए धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान

धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े तमाम लोग अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार धर्म रक्षा निधि समर्पित करेंगे. इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन विनायक पांडे तमाम प्रमुख लोगों से भी मुलाकात करेंगे और राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा करेंगे.

राम मंदिर निर्माण के लिए बना धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान.

विश्व हिंदू परिषद की तरफ से देश भर में तमाम तरह के अभियान चलाए गए, जिसमें राम जन्मभूमि आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया. गंगा रक्षा आंदोलन, हनुमान शक्ति, जागरण महायज्ञ, ओम धर्म रक्षा के अलावा तमाम तरह के अन्य कार्यक्रम देश भर में चलाए जाते रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद की तरफ से राम मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को लेकर धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान शुरू किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details