उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीएचपी का दावा, सवा लाख युवतियों को लव जिहाद से बचाया, 3.50 लाख हिंदुओं की कराई घर वापसी - Hindus

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का दावा है कि बीते करीब आठ साल में देश की सवा लाख युवतियों को लव जिहाद से बचाया. इसके अलावा करीब साढ़े तीन लाख लोगों की हिंदू धर्म में घर वापसी करवाई है.

a
a

By

Published : Oct 27, 2022, 4:26 PM IST

लखनऊ : विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का दावा है कि बीते करीब आठ साल में देश की सवा लाख युवतियों को लव जिहाद से बचाया. इसके अलावा करीब साढ़े तीन लाख लोगों की हिंदू धर्म में घर वापसी करवाई है.


पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के अवध प्रांत की ओर से दीपावली के मौके पर 2014 के बाद परिषद के किए गए कार्यों की जानकारी दी गई है. इस संबंध में लखनऊ में पत्रक लांच किया गया था। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय कुमार तिवारी (National spokesperson Vinay Kumar Tiwari) के अनुसार वर्ष 2014 के बाद विश्व हिंदू परिषद ने 82 हजार संगठन समितियों के माध्यम से जबरदस्त काम किए हैं. हमारे 3300 पूर्णकालिक सदस्य हैं. बजरंग दल युवा संगठन में 62000 सदस्य हैं. महिला दुर्गा वाहिनी संगठन में 15000 सदस्य हैं. हमने करीब 35 हजार सत्संग और धार्मिक गतिविधियां करवाई हैं. सेवा कार्य लगभग 40,000 करवाए हैं. विश्व के 80 देशों में हमने संपर्क किया है. तीन गोवंश को कटने से बचाया है.

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनय कुमार तिवारी ने बताया कि लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के खिलाफ हमारी मुहिम जबरदस्त तरीके से कामयाब रही. वर्ष 2014 के बाद में हमने एक लाख 20 हजार से अधिक ऐसी लड़कियों को लव जिहाद के चक्कर से बचाया है, जो अपने प्रेमी को हिंदू मानकर उससे विवाह करने जा रही थीं. इसके अलावा हिंदू धर्म से ईसाई बनने वाले या मुस्लिम बनने वाले साढ़े तीन लाख हिंदुओं की घर वापसी कराई गई है. मुख्यता जनजातीय आदिवासी और दलितों के बीच काम करके धर्मांतरण (conversion) के कुचक्र से हिंदुओं (Hindus) को बचाया गया है.

यह भी पढ़ें : संघ के स्कूलों की पाकिस्तानी मदरसों से तुलना करने पर राहुल पर भड़की विहिप

ABOUT THE AUTHOR

...view details