लखनऊ:अयोध्या में विवादित बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज सुरेंद्र यादव ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया और सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. इस केस के आरोपियों में से एक रहे विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रकाश शर्मा ने फैसला आने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए फर्जी तरीके से फंसाया था, सत्य की जीत हुई: प्रकाश शर्मा - बाबरी विध्वंस फैसला
अयोध्या में बाबरी विध्वंस के 28 साल पुराने मसले पर बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया. फैसले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. इस मामले में आरोपी रहे विहिप नेता प्रकाश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए फर्जी तरीके से हम सभी को इस केस में फंसाया था, आज सत्य की जीत हुई है.
विहिप नेता प्रकाश शर्मा
विहिप नेता प्रकाश शर्मा से बातचीत.
विहिप नेता प्रकाश शर्मा ने कहा कि आज यह स्पष्ट हो गया है कि उस समय की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ढांचा गिरने के बाद मुस्लिम तुष्टिकरण के लाभ को उठाने के लिए यह फर्जी लोगों पर मुकदमा कायम कराकर आम लोगों को प्रताड़ित करने का प्रयास किया. लेकिन राम के काज में सब कुछ स्वीकार है. उन्होंने कहा कि अब तो मंदिर निर्माण का काम 5 तारीख से प्रारंभ हो गया है. हमारी पहली प्राथमिकता है भव्य राम मंदिर का निर्माण हो.