लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद की ओर से राजधानी में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि राम मंदिर का शिलान्यास वर्ष 1989 में किया गया था. अब 31 साल बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरा संघर्ष देश में रामत्व की भावना के प्रचार-प्रसार के लिए किया गया था.
जानकारी देते विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार. आलोक कुमार ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद एक लाख से ज्यादा गांवों में विद्यालयों का संचालन कर रही है. एससी और एसटी वर्ग के बच्चों और युवाओं में शिक्षा का प्रचार और स्किल ट्रेनिंग पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राम की भावना वह थी, जो उन्हें निषादराज के पास ले गई थी. परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष ने कहा कि शबरी के पास जाकर भी श्रीराम ने कहा था कि मैं जात-पात को नहीं बल्कि भक्ति को मानता हूं और उसी में विश्वास करता हूं. उन्होंने कहा कि इसी समाज की गरिमा के लिए विश्व हिंदू परिषद काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
अयोध्या में भूमि पूजन के कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए विहिप के कार्याध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में शामिल न हों. वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान पर कहा कि सोनिया गांधी भी अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि उनके सवाल का जवाब देने की हमें जरूरत नहीं है.
वहीं उमा भारती के कार्यक्रम में शामिल न होने की बात पर आलोक कुमार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिसको आना है, वे आएं और उमा भारती भी आ सकती हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एससी और एसटी समाज के उत्थान और इस वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार और स्वास्थ संबंधी काम किया जाएगा. साथ ही गांवों में सफाई आदि अनेक काम किए जाएंगे, जिससे की समाज का विकास हो और युवाओं को बेरोजगारी की मार से बचाया जा सके.